नई दिल्ली/ रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में वायुसेना के लिए 83 तेजस लड़ाकू विमान खरीदने को मंजूरी प्रदान की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया। तेजस विमान को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। अभी इसकी अंतिम परिचालनात्मक उड़ानें आरंभ हो गई हैं। डीएसी की बैठक में वायुसेना को इसके नए संस्करण के 83 विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। वायुसेना ने पहले ही 40 विमानों की खरीद का ऑर्डर दे रखा है, जिसमें से करीब 16 विमान उसे प्राप्त भी हो चुके हैं। अब तक की उड़ानों में तेजस एक सफल विमान साबित हुआ है। नौसेना के लिए इसका एक अलग संस्करण तैयार हो रहा है। डीएसी ने हॉक एमके-32 विमानों के लिए कुलपुर्जों की 1300 करोड़ रुपये की स्वदेशी खरीद को भी मंजूरी प्रदान की है।
83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी
83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी