जिलाबदर के आरोपी  फांसी पर झूला  
 जिलाबदर के आरोपी  फांसी पर झूला

 


भिंड   /  जिले कके रौन में जिला बदर के एक आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी।   पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार दीपू(२५) बहादुर जाटव के बड़े भाई रिंकू जाटव और पिता बहादुर को छेड़खानी के आरोप में बीते रोज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रात में दीपू की मां और भाभी कमरे में सो रही थीं। तभी उसने दूसरे कमरे में रोशनदान से फांसी लगा ली। सुबह पुलिस ने शव उतारकर आनन फानन में जेल में बंद पिता-पुत्र को पैरोल पर छोड़ा जिसके बाद युवक की पीएम के बाद अंत्येष्टि की गई। पुलिस के अनुसार मृतक पर पूर्व से अपराध दर्ज थे और दिसंबर महीने में एनएसए की कार्रवाई भी की गई थी।