कोरोना: नोएडा में धारा-144 लागू, इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु 31 मार्च तक बंद  
कोरोना: नोएडा में धारा-144 लागू, इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु 31 मार्च तक बंद

 



नोएडा / राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 4 हो गई है। नोएडा में पुलिस आयुक्त ने धारा-144 लागू कर दी। बताया गया है कि धारा-144 आगामी 5 अप्रैल 2020 तक जिले में लागू रहेगी। नोएडा में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सेक्टर-33 में स्थित इस्कॉन मंदिर को 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी इत्यादी जगहों पर कोई भी सामाजिक, पारिवारिक, शैक्षणिक, सार्वजनिक, खेल, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, प्रदर्शनी, रैली-जुलूस जैसे कार्यक्रम 5 अप्रैल 2020 तक आयोजित नहीं हो सकेंगे। जिले में धारा 144 लगाने के पीछे मकसद यह बताया गया है कि, इससे कम से कम लोग एक दूसरे के संपर्क में आयेंगे। चूंकि कोरोना एक महामारी है। यह एक से दूसरे में फैल रही है। ऐसे में यह प्रतिबंधात्मक कदम पुलिस ने उठाया जाना महत्वपूर्ण माना है। 
- ४ हुए मामले 
नोएडा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 41 में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक में कॉरोना की पुष्टि हुई है। युवक चार दिन पहले इंडोनेशिया से वापस आया था। मरीज को मंगलवार देर रात ही ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था तथा उनके घर को एवं उनके घर के आसपास के घरों के सैनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 4 हो गई है। आज सुबह ही लखनऊ में भी कोरोना का मामला सामने आया है।